
दिल्ली के निजी स्कूलों में 2020-21 सत्र के लिए नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू होगी। शिक्षा निदेशालय ने कहा कि हमने नर्सरी के साथ-साथ केजी और पहली कक्षा के लिए भी सारी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं, ताकि दाखिले के समय बच्चों के अभिभावकों को कोई परेशानी न हो।