
दक्षिण कोरिया की ‘किया’ मोटर्स ने भारत में सिर्फ एक कार ‘सेल्टोस’ के साथ प्रवेश किया था। इस कार ने केवल दो महीनों के अंदर ही ग्राहकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया पाई है। ‘किया सेल्टोस कॉम्पैक्ट SUV’ भारतीय बाज़ार में सुपरहिट साबित होती जा रही है। जहाँ बाकी क्षेत्रों में मंदी का दौर चल रहा है, वहीं ऑटोमोबाईल क्षेत्र में इस कंपनी ने 26,840 कारें बेच ली हैं। भारत में इस कार का 22 अगस्त 2019 को उद्घाटन किया गया था।