
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अंड़र-16 क्रिकेट प्रतियोगता ‘विजय मर्चेंट ट्रॉफी’ का मैच खेला गया। इसमें मेघालय के लिए खेलते हुए, 15 वर्षीय स्पिनर निर्देश बैसोया ने नागालैंड के खिलाफ एक पारी में पूरे 10 विकेट लेने का कीर्तिमान बनाया। निर्देश ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया और 100 गेंदों में 68 रन बनाए।