शिवसेना ने तय की 48 घंटे की समय सीमा

महाराष्ट्र में अगली सरकार को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच शिवसेना ने कहा कि हमने सरकार बनाने के लिए दूसरे विकल्पों को टटोलना शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, शिवसेना ने यह तय किया कि वह इस मामले के लिए 48 घंटे और इंतजार करेगी, उसके बाद वह राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ सरकार बनाने की योजना पर काम शुरू करेगी। जवाब में एनसीपी ने कहा कि वह शिवसेना के साथ सरकार बनाने को तैयार है, परंतु उसे भाजपा से अपना गठबंधन तोड़ना होगा।