हरियाणा में बोरवेल में गिरने से बच्ची की मौत

अभी कुछ दिनों पहले ही तमिलनाडु में एक बच्चे की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई थी। अब दोबारा ऐसा ही एक मामला हरियाणा के करनाल जिले से सामने आया है। जिसमें रविवार को एक 5 वर्षीय बच्ची खेलते-खेलते 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। हालाँकि उस बच्ची को 10 घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद बोरवेल से तो बाहर निकाल लिया गया, परंतु अस्पताल पहुँचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।