
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजे आए 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह अभी तक रहस्य बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों नेता, भाजपा से खींचतान के बाद नाराज़ चल रही शिवसेना को समर्थन देने के बारे में अपना रूख साफ कर सकते हैं।