अदालत ने दिया पी.चिदंबरम को झटका  

धनशोधन मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम का स्वास्थ्य ठीक है। एम्स के स्वास्थ्य बोर्ड ने यह जानकारी शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को दी। इसके बाद अदालत ने चिदंबरम की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया और तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह चिदंबरम को घर के खाने के साथ-साथ अन्य ज़रूरी सामान उपलब्ध कराएँ।