जल्द आएगी व्हॉट्सएप में यह खूबी

आम लोगों की जरूरत बन चुका ‘व्हॉट्सएप’ मैसेजिंग एप हर बार अपने उपभोक्ताओं के लिए खूबियों में कुछ न कुछ बदलाव लाता रहता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक का उप-ब्रांड व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसके माध्यम से उपभोक्ता से एक से अधिक डिवाइसों पर एक ही व्हॉट्सएप अकाउंट का उपयोग कर सकेंगे।