
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार को आतंकिय़ों ने बंगाल के 5 मजदूरों की हत्या कर दी। इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त करते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की। ममता ने ट्वीट के जरिए कहा कि कश्मीर में मारे गए मुर्शिदाबाद के 5 मजदूरों के लिए मैं बहुत दुखी हूँ और इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के परिवार के लिए हर संभव प्रयास करूँगी।