पाकिस्तान समर्थक अलगाववादियों के, ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन को, ब्रिटिश प्रशासन ने इजाजत देने से इनकार कर दिया है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को हाउस ऑफ कॉमन में कहा कि किसी भी प्रदर्शन में हिंसा पूरी तरह से अस्वीकार्य है। इसके एक दिन बाद लंदन महानगर पुलिस स्कॉटलैंड यार्ड ने पुष्टि की कि उसने विरोध मार्च निकालने के लिए आवेदन करने वाले समूह पर रोक लगा दी है।