उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या जमीन विवाद के मालिकाना हक को लेकर चल रही सुनवाई को आखिरकार 40वें दिन खत्म कर दिया। इस दौरान अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं और अन्य पक्षों को भी पर्याप्त समय दिया। इस महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई पाँच जजों के अंर्तगत हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायधीश कर रहे हैं। बुधवार को सुनवाई का अंतिम दिन था और करीब एक घंटा पहले ही अदालत ने सुनवाई को खत्म कर दिया।