
मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में बतौर ओपनर 15000 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन उन्हें इस फॉर्मेट में ओपनिंग करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था। सचिन ने अपना पहला वनड़े मैच 18 दिसंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, लेकिन इस मैच में वह नंबर 5 पर बौटिंग करने उतरे थे। 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारत के लिए पारी का आगाज करने के लिए उन्हें विनती करनी पड़ी थी।