![Indiagate_accident1](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2019/09/Indiagate_accident1-696x470.jpg)
इंडिया गेट पर आईसक्रीम खाने आए एक परिवार की खुशियों पर बेकाबू ट्रक ने सोमवार देर रात को कहर बरपाया। सड़क हादसे में 42 वर्षीय केवल दीवान और उनकी 8 साल की बेटी मान्या की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, केवल दीवान युमना पार के कैलाश नगर के रहने वाले थे। ट्रक ड्राइवर बदरपुर का रहने वाला नमन (24) चला रहा था। पहले ट्रक डिवाइडर से टकराया, फिर वहां खड़े तीन ऑटो और स्कूटी के परखच्चे उड़ा दिए। उसके बाद फुटपाथ को पार करते हुए लॉन में घुस गया और एक परिवार को रौंद दिया।