निर्वाचन आयोग ने मल्लिकार्जुन खरगे की चिट्ठी पर जताई आपत्ति

शुक्रवार को मतदान आंकड़ों पर भारत के चुनाव निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा विपक्षी नेताओं को लिखे गए पत्र पर कड़ी आपत्ति जताते हुए और इसे स्पष्टीकरण मांगने की आड़ में ‘पक्षपातपूर्ण विमर्श को बढ़ाने’ का प्रयास बताया. पांच पन्नों के अटैचमेंट्स के साथ निर्वाचन आयोग ने जवाब में मतदान आंकड़ा जारी करने में कुप्रबंधन और देरी के आरोपों को खारिज कर दिया तथा खरगे के आरोपों को तथ्यहीन, अनुचित और भ्रम फैलाने के पक्षपातपूर्ण और जानबूझकर किए गए प्रयास को प्रतिबिंबित करने वाला करार दिया. खरगे के उस बयान की निंदा ECI ने की जिसमें खरगे ने कहा था कि क्या मतदान प्रतिशत आंकड़ा जारी करने में देरी अंतिम परिणामों में हेरफेर करने का प्रयास है. ECI ने कहा कि उसे मौजूदा चुनावी प्रक्रिया के बीच में सार्वजनिक रूप से जारी किया गया खरगे का पत्र अत्यंत अवांछनीय लगा और इसे स्वतंत्र, सुचारु और निष्पक्ष चुनाव के संचालन में गलतफहमी और बाधा पैदा करने के लिए लिखा गया था. ECI ने कहा कि आपने पूछा कि ‘क्या यह अंतिम परिणामों में छेड़छाड़ का प्रयास हो सकता है’, तो आपकी वह पोस्ट , संकेतों और आक्षेपों के माध्यम से, चुनाव प्रबंधन की संवेदनशीलता के संबंध में असामंजस्य पैदा करती है. यह राजनीतिक दलों और मतदाताओं के मन में संशय और अराजकता वाली स्थितियां संभावित रूप से पैदा कर सकता है, ECI ने कहा कि आयोग आशा करता है कि आपका ऐसा कोई इरादा नहीं है.