तीसरे चरण की दस सीटों के लिए आज होगा मतदान, जनता के हाथ 100 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज (मंगलवार) को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. कईं दिग्गज नेताओं की किस्मत इस चरण में दांव पर लगी है. इनमें मुख्य हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. मनसुख मांडविया समेत कईं दिग्गजों के नाम हैं. गुजरात की गांधी नगर और राजकोट, महाराष्ट्र की रत्नागिरी सिंधु दुर्ग और बारामती, मध्य प्रदेश की गुना, विदिशा और राजगढ़, उत्तर प्रदेश की आगरा की सीटों पर वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण में गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, सबसे अहम गांधीनगर सीट है, यहां से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी मैदान में हैं. उनका सामना बीएसपी के मोहम्मद दानिश देसाई और कांग्रेस के सोनल रमणभाई पटेल से है. लोकसभा के चुनाव में तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर भी मंगलवार को मतदान होना है. हाथरस, फतेहपुर सीकरी, सम्भल, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, बदायूं, आंवला और बरेली लोकसभा सीट के लगभग 1.89 करोड़ मतदाता 100 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें आठ महिलाएं भी शामिल हैं. तीसरे चरण में सर्वाधिक 13 प्रत्याशी बरेली और सबसे कम सात उम्मीदवार फिरोजाबाद निर्वाचन क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.