
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Baliya) में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहाँ कार पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई। जिले के फेफना थानाक्षेत्र के सिंह पुर गांव में चितबड़ागांव के बढ़वालिया से बारात आई हुई थी। लौटते समय सफारी गाड़ी जैसे ही एनएच 39 पर पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी तीन बार पलत गई और 20 फीट गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में जहाँ 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक घायल का इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जबकि घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया।
यह घटना एनएच 39 पर स्थित फेफना थाना क्षेत्र के राजू ढाबा के पास हुई। यह सड़क हादसा बुधवार की रात करीब 12 बजे एक शादी समारोह से लौटते समय हुआ। मृतकों की पहचान रितेश गोंड (32) पुत्र स्व. भुलई गोंड (निवासी : तीखा, फेफना), राजू यादव (30) पुत्र बाबूराम यादव (निवासी : बड़वलिया, चितबड़ागांव), कमलेश यादव (36) पुत्र स्व. केदारनाथ यादव (निवासी : बड़वलिया, चितबड़ागांव) व सतेन्द्र यादव (40) पुत्र चलाकू यादव (निवासी : सिरिया मठ, थाना बड़ेसर, गाजीपुर) के रूप में हुई है।