उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur, Uttar Pradesh) से सड़क हादसा हो गया। जहाँ एक कार ड्राइवर ने स्कूटी ड्राइवर को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से आरोपी कार ड्राइवर कार समेत फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

आपको बता दें कि, घटना सहारनपुर के देवबंद की है, जो कि 24 अप्रैल की शाम की बताई जा रही है। घटना का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक स्कूटी सवार शख्स सामने की ओर से आ रहा था। वहीं एक लाल रंग की एक कार रॉन्ग साइड से ओवरटेक करती हुई आ रही थी। इस दौरान कार फुल स्पीड में थी, जिसकी चपेट में एक स्कूटी सवार आ गया था।