लोकसभा चुनाव के बीच सपा विधायक अभय सिंह की पत्नी और पिता बीजेपी में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। 19 अप्रैल को यूपी की 8 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम (EVM) में कैद हो गई है। बाकी 6 चरणों के लिए अलग-अलग तारीखों पर मतदान होना है। इस बीच सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी के नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव के बेहद करीबी विधायक रहे अभय सिंह की पत्नी सरिता सिंह और पिता भगवान बख्श सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। बता दें, पिछले राज्यसभा चुनाव में सपा विधायक अभय सिंह ने सपा से बगावत कर बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया था। इसके बाद सपा विधायक को वाई (Y) श्रेणी की सुरक्षा मिली थी। अब लोकसभा चुनाव के बीच पिता और पत्नी ने आधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए हैं।