
मणिपुर (Manipur) में जारी हिंसा के बीच भी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) हो रहे हैं। 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के दौरान धांधली के आरोपों के कारण 11 मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग कराने का फैसला लिया गया। इनर मणिपुर के 11 चुनाव केंद्रों में आज पुनर्मतदान हो रहा है। पुनर्मतदान को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें पूर्वी इंफाल में मोइरंगकम्पु साजेब के एक मतदान केंद्र का नजारा दिखाया गया है। लोग दोबारा वोट देने के लिए यहाँ इकट्ठा हुए हैं। पूर्वी इंफाल के खुरई इलाके में भी दोबारा मतदान कराया जा रहा है। इस दौरान पोलिंग बूथ (polling booth) के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां भी लोग एक बार फिर वोट करने के लिए जुटे है।