बरेली और आंवला सीट से चुनाव नहीं लड़ेगी बीएसपी

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party in Uttar Pradesh) को बड़ा झटका लगा है। बसपा के आंवला लोकसभा और बरेली लोकसभा के दोनों प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, बरेली लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार के दस्तावेजों में खामियाँ पाए जाने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन रद्द कर दिया। जबकि आंवला से बसपा के दो प्रत्याशी होने के कारण आबिद अली का नामांकन खारिज कर दिया गया। दूसरे प्रत्याशी सत्यवीर सिंह के नामांकन की जांच चल रही है। बसपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी मानने से इनकार कर दिया है। इसलिए उनका भी नामांकन रद्द होना लगभग तय है।