
भारतीय टेस्ट ओपनर के.एल राहुल के मुताबिक तकनीक को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है, लेकिन उन्होंने माना की उन्हें रन बनाने के लिए थोड़ा संयम बरतना होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ हो रहे टेस्ट में राहुल को अच्छी शुरुआत मिलने के बाद अपना विकेट गवा दिया। राहुल ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘तकनीक और बाकी सब कुछ को बढ़ा-चढ़कर पेश किया जाता है, जब आप रन बनाने के लिए जुटते है तो सब अच्छा दिखता है। इस लिए क्रीज पर समय बिताना काफी अहम है। राहुल ने पहली पारी में 44 रन बनाए और दूसरी पारी में 38 रन बना कर आउट हो गए। इसलिए मेरे लिए क्रीज पर समय बिताना अहम था।