पाकिस्तान में भारी बारिश ने मचाई कहर, 63 लोगों की मौत

पाकिस्तान (Pakistan) में चौथे दिन भी भारी बारिश (Heavy rain) का कहर जारी है और अधिकारियों ने कहा है कि बुधवार को बिजली गिरने (lightning strike) और भारी बारिश के कारण पाकिस्तान में 14 लोगों की मौत हो गई। जिससे चार दिनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर मौतें पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में हुईं है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता खुर्शीद अनवर ने कहा, कि इमारतों के गिरने से 32 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 15 बच्चे और पांच महिलाएं शामिल हैं। अनवर ने कहा, कम से कम 1,370 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनमें सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।