छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने 29 नक्सलियों को किया ढेर

लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के पहले चरण की वोटिंग से पहले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर जिले (Kanker district) से नक्सलवाद की कमर तोड़ने वाली खबर सामने आई है। मंगलवार को सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन चलाकर 29 नक्सलियों को मार गिराया। इस घटना में तीन जवान भी घायल हो गए हैं। मारे गए नक्सलियों में बड़े नक्सली नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद यह पहली बार है कि किसी मुठभेड़ में इतनी बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy Chief Minister Vijay Sharma) ने मुठभेड़ को एक बड़ी सफलता बताया और कहा कि इसका श्रेय बहादुर सुरक्षाकर्मियों को जाता है। इस ऑपरेशन की गृह मंत्री अमित शाह ने भी सराहना की है।