
दिल्ली शराब घोटाला (Delhi liquor scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में पूर्व सीएम केसीआर (Former CM KCR) की बेटी के. कविता (K. Kavitha) को सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि 100 करोड़ रुपए की हेराफेरी मामले में के. कविता की भूमिका थी। कविता से पूछताछ के लिए सीबीआई ने 5 दिन की रिमांड मांगी है। आपको बता दें कि गुरुवार (11 अप्रैल 2024) को के. कविता को तिहाड़ जेल में गिरफ्तार किया गया था।
6 अप्रैल को सीबीआई ने के. कविता से तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी। कविता 26 मार्च से न्यायिक हिरासत में हैं। रिमांड मिलते ही सीबीआई उन्हें हेडक्वार्टर ले जाएगी, जहां एंटी करप्शन ब्रांच की टीम उनसे पूछताछ करेगी। मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में आरोप है कि जमीन सौदे के बाद आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था।