दिल्ली में खंभे से टकराई डीटीसी बस

पश्चिम दिल्ली (West Delhi) के राजा गार्डन रिंग रोड (Raja Garden Ring Road) पर एक डीटीसी क्लस्टर बस (DTC Cluster Bus) का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे एक खंभे से टकरा गई। जिससे बस में बैठे करीब 15 यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस धौला कुआं से पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) की ओर जा रही थी। इस हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि क्लस्टर बस (Cluster Bus) पंजाबी बाग की ओर जा रही थी। बस की रफ्तार काफी तेज थी। रिंग रोड पर दाएं तरफ फ्लाईओवर के लिए रास्ता जा रहा है जबकि बाएं तरफ राजौरी गार्डन के लिए।

तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर तय नहीं कर पाया कि फ्लाईओवर पर चढ़े या बाएं ओर मुड़े। इसी दौरान बस सीधे डिवाइडर पर चढ़ गई और डिवाइडर पर लगे खंभे से टकरा गई। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।