
पंजाब (Punjab) के पूर्व कैबिनेट मंत्री (former cabinet minister) और पूर्व अकाली नेता सुच्चा सिंह लंगाह (Former Akali leader Sucha Singh Langah) के बेटे को हिमाचल प्रदेश के शिमला में उसके दोस्तों के साथ हेरोइन के साथ पकड़ा गया है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए हिनाचल पुलिस ने एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी लोग नशे में थे। पुलिस ने हेरोइन जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को होटल में युवकों के ड्रग्स लेने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने होटल के कमरे में छापेमारी की। कमरे में एक महिला समेत पांच लोग थे। पुलिस ने सभी से पूछताछ शुरू की तो एक ने अपना नाम प्रकाश सिंह लंगाह बताया। प्रकाश ने बताया कि वह सुच्चा सिंह लंगाह के बेटे हैं, जो दो बार विधायक और पंजाब के पूर्व मंत्री रह चुके हैं। बाकी चार आरोपियों के नाम अबनी, सांगला किनौर, पटियाला और बलबिंदर (Abni, Sangla Kinnaur, Patiala and Balbinder) हैं।