
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उरी (Uri) में सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सेना फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को भी मार गिराया है। सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सबुरा नाला यूआरआई सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। आज तड़के सैनिकों और आतंकवादियों के बीच संपर्क स्थापित हो गया और ऑपरेशन अभी भी जारी है। इलाके में अभी भी फायरिंग जारी है।