
पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी मां, भाभी और भतीजे की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद वह खुद ही थाने पहुँच गया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि आरोपी नशे का आदी है। नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए उनका लंबे समय तक इलाज भी कराया गया। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, अमृतसर की तहसील अजनाला के गांव कंडोवालिया में 37 साल के अमृतपाल सिंह ने अपनी मां, भाभी और ढाई साल के भतीजे की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।