ईडी के सामने पेश हुए कैलाश गहलोत

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के एक और नेता की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दिल्ली शराब घोटाला (delhi liquor scam) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दिल्ली सरकार (Delhi government) के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Transport Minister Kailash Gehlot) को समन जारी किया है। गहलोत पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुँच गए हैं। जहां ईडी के अधिकारी उनसे शराब घोटाले में पूछताछ करने वाले हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता शराब घोटाले में जेल जा चुके हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ईडी की रिमांड पर हैं, जबकि मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन अन्य मामले में जेल में हैं।