कोलकाता एयरपोर्ट पर ऑन ड्यूटी सीआईएसएफ जवान ने की आत्महत्या

कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) पर गुरुवार सुबह बड़ी घटना घटी है. दरअसल, सीआईएसएफ (CISF) के एक जवान ने गेट नंबर 5 के सामने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद सिपाई को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीआईएसएफ का एक जवान ड्यूटी पर तैनात था। अचानक उन्होंने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर सीआईएसएफ के अन्य साथी दौड़ पड़े। जहां उन्होंने देखा कि वह खून से लथपथ पड़ा हुआ है। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।