
ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू (Gyanesh Kumar and Sukhbir Singh Sandhu) ने शुक्रवार को चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) के रूप में कार्यभार संभाला। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने दोनों का स्वागत किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले चयन पैनल ने बीते दिन दोनों को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया था। कानून एवं न्याय मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर इसकी घोषणा की थी। दरअसल, 14 फरवरी को अनूप चंद्र पांडे के सेवानिवृत्त होने और 8 मार्च को अरुण गोयल के अचानक इस्तीफे के बाद निर्वाचन आयोग में ये पद खाली हो गए थे। निर्वाचन आयोग का नेतृत्व राजीव कुमार कर रहे हैं।