पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के 17 ठिकानों पर ईडी के छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) में अखिलेश यादव सरकार (Akhilesh Yadav government) में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) के ठिकानों पर पहुंची है। अमेठी के अलावा लखनऊ और मुंबई में भी 17 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। अमेठी के आवास विकास कालोनी और गंगागंज मोहल्ले में ईडी की छापेमारी चल रही है। जिस वक्त ईडी ने छापेमारी की उस वक्त घर के अंदर गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी और छोटा बेटा अनुराग प्रजापति भी मौजूद थे। इसके अलावा ईडी ने गायत्री प्रजापति की महिला मित्र गुड्डा देवी के घर पर भी छापेमारी की है।