
हरियाणा (Haryana) की राजनीति में मंगलवार को बड़ा फेरबदल हुआ। नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) ने हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। कुरूक्षेत्र से सांसद सैनी पहले राज्य सरकार में मंत्री रह चुके हैं और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इससे पहले आज ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया।