मध्य प्रदेश के रायसेन में बारात में घुसा ट्रक, 5 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिले (Raisen district) के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र (Sultanpur police station area) के ग्राम घाट खमरिया (Village Ghat Khamaria) के पास सोमवार रात एक अनियंत्रित डंपर एक बारात में घुस गया, जिससे पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना नेशनल हाइवे जबलपुर-भोपाल मार्ग पर हुई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके के लिए रवाना हो गया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक, ट्रक के ब्रेक फेल हो गया था। हादसे के बाद खुशी का माहौल गम में बदल गया। बारात निकालने की तैयारी चल रही थी, इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने बारात में शामिल कुछ लोगों को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को भोपाल एम्स रेफर किया गया है। कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे।