
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। मरदह थाना क्षेत्र में मऊ से बारात लेकर आ रही बस पर हाईटेंशन तार गिर गई। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की खबर है। इस हादसे में बस में आग लग गई। हाईटेंशन तार के झटके से बस में सवार लोग झुलस गए। यात्रियों से भरी बस से काफी देर तक आग की लपटें उठती रही। करंट के कारण लोगों को बाहर निकलने में दिक्कत हुई। अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। मामले की जानकारी सरकार के स्तर पर भी ली जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि बस यात्रियों से भरी हुई थी। बस पर तार गिरने से बस में आग लग गई। करंट का प्रवाह रुकने के बाद किसी तरह लोग बाहर निकले। अचेत लोगों के आग में जलने की भी बात कही जा रही है।