
यूट्यूबर मैक्सटर्न (youtuber maxtern) उर्फ सागर ठाकुर (Sagar Thakur) के आरोपों के बाद एल्विश यादव (elvish yadav) सामने आ गए हैं। शुक्रवार, 8 मार्च से एल्विश यादव को मैक्सटर्न के साथ मारपीट करने के लिए ट्रोल किया जा रहा है। मैक्सटर्न ने उनके खिलाफ गुरुग्राम थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है। अब एल्विश यादव दुनिया के सामने अपना पक्ष रखने सामने आगे आए हैं।
आपको बता दें कि एल्विश यादव ने कहा कि उन्हें देशभर में ट्रोल किया जा रहा है। लोग उनके खिलाफ हो गए हैं। एक पक्ष की की बातें सुनकर उन्हें खरी-खरी सुनाई जा रही है। लेकिन अब उनकी बात भी सुनी जानी चाहिए। वह अपनी साइड का पूरा मामला वो बताएंगे। वीडियो की शुरुआत में एल्विश ने कहा, ‘मेरे बारे में कई कई वीडियो वायरल हो रहे है। एक वीडियो आपने देखी होगी जिसमें मैं हाथ उठा रहा हूं मैक्सटर्न के ऊपर। एक वीडियो में मैक्सटर्न मुझे लेकर कह रहा है कि ये गुंडा है, मुझे मारने की कोशिश की. और उसी के बेसिस पर आपने मुझे मुजरिम करार कर दिया है कि एल्विश तो गुंडा है, बदमाश है। ये तो ऐसा है वैसा है। पॉलिटिकल इसको सपोर्ट है। सारी बातें मैं एक-एक करके क्लियर करूंगा।’