ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी में लगी भीषण आग

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा एक्सटेंशन (Noida Extension) के बिरसख इलाके में भीषण आग लग गई है। ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में स्थित बहुमंजिला इमारत (multi-storey building) में आग लगने की खबर है। गौर सिटी- 2 के 16वें एवेन्यू में भीषण आग लगने की खबर है। आग लगने की घटना के बारे में जानकारी मिली है कि सबसे पहले एक फ्लैट में आग लगी। बाद में यह दूसरे फ्लैटों तक फैल गई। दो फ्लैट्स में आग लगने से कई लोग इमारत में फंस गए। मौके पर दमकल की दो गाड़ियों वहां पहुंची हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। वहीं, मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे हैं। उनके स्तर पर टावर में फंसे लोगों की जानकारी निकाली जा रही है।