
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सियासत से बड़ी खबर है। हिमाचल बजट सत्र (Himachal Budget Session) के दौरान स्पीकर ने 14 बीजेपी विधायकों को निलंबित कर दिया। सदन से निलंबित विधायकों में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी शामिल हैं। स्पीकर कुलदीप पठानिया (Speaker Kuldeep Pathania) ने बीजेपी विधायकों पर सदन की कार्यवाही के दौरान दुर्व्यवहार और गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। इससे पहले, स्पीकर ने राज्यपाल से भी मुलाकात की थी।