बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के तीन विधायक बीजेपी में हुए शामिल

बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है। कांग्रेस (Congress) के दो और आरजेडी (RJD) के एक विधायक बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं। ये तीनों विधायक बजट सत्र की कार्यवाही में सत्ता पक्ष की ओर जाकर बैठ गए. जैसे ही तीनों विधायक, कांग्रेस के सिद्धार्थ और पूर्व मंत्री मुरारी गौतम और आरजेडी की विधायक संगीता कुमारी सत्ता पक्ष के खेमे में जाकर बैठीं हलचल मच गई।

आपको बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राजद के तीन विधायक पहले ही पाला बदल चुके हैं, जिसमें चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव शामिल हैं। अब विपक्ष के तीन और विधायकों ने पाला बदला लिया है। ये सिद्धार्थ वही हैं जिन्होंने विश्वास मत के दौरान उनके बीजेपी के साथ जाने की अटकलें लगने लगीं थीं क्योंकि ये अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ हैदराबाद नहीं गए थे।