
पंजाब (Punjab) में फिल्म इंडस्ट्री (film industry) से जुड़े लोगों पर हमले का एक और मामला सामने आया है। इस बार पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर बंटी बेंस (Bunty Bains) पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की है। बंटी बेंस पर यह हमला पंजाब के मोहाली में सेक्टर-79 में हुआ। इस हमले में उनकी जान बाल-बाल बच गई है। बंटी बेंस पर यह हमला तब हुआ जब वह पंजाब के मोहाली में एक रेस्टोरेंट में बैठे थे।
इस मामले की जानकारी देते हुए बंटी बेंस ने बताया कि फायरिंग की वारदात के बाद एक धमकी भरा फोन आया जिसमें 1 करोड़ रुपए की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि यह कॉल मोस्ट वांटेड गैंगस्टर लकी पटियाल (Most Wanted Gangster Lucky Patial) के नाम से की गई थी। लकी पटियाल कनाडा में रहते हैं। बताया जा रहा है कि वह लॉरेंस बिश्नोई का एंटी है और बंबिहा गैंग को लीड कर रहा है।