
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में एक टायर फैक्ट्री का बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव दल मौके पर काम कर रही है, ताकि अगर कोई और फंसा हो तो उसे बचाया जा सके।
घटना मेरठ के थाना इंचोली क्षेत्र के फिटकरी गांव की है, जहां दुर्गा इंटरप्राइजेज नाम की टायर फैक्ट्री है। इस टायर फैक्ट्री में दो बॉयलर हैं। आज सुबह फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान बॉयलर फट गया। बॉयलर में भरा केमिकल मजदूरों के ऊपर गिर गया, जिससे 2 मजदूर झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही चार मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। बॉयलर फटने से इलाके में हड़कंप मच गया। थाना पुलिस और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची। रेस्क्यू दल ने मजदूरों को फैक्ट्री में से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवा दिया। जहां उनकी हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है।