
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर जिले (Jaunpur district) में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिले समाधगंज में रायबरेली हाइवे (Rae Bareli Highway) के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में बस में सवार दो लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अजयपाल शर्मा भी मौके पर पहुँचे। दो घायलों को इलाज के लिए सीचसी मछ्ली शहर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल में जुट गई। ये घटना सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज की है। जौनपुर सड़क हादसे पर सीएम ने दुख जताया। अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया हैं। सीएन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।