
सरकार (Government) के साथ चार बार की बातचीत बेनतीजा खत्म होने के बाद आज किसान फिर दिल्ली की ओर कूच करने की तैयारी में हैं। किसान आंदोलन में शामिल 14 हजार किसान अपने 1200 ट्रैक्टरों के साथ आज फिर आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे। इसके मद्देनज़र शंभू और खनौरी बॉर्डर पर विशेष अलर्ट है। पंजाब के डीजीपी (DGP) ने सभी रेंज के एडीजी (ADG), आईजीपी (IGP) और डीआइजी (DIG) को पत्र लिखकर कहा है कि पोकलेन, जेसीबी, टिपर और हाइड्रा (Poklane, JCB, Tipper and Hydra) जैसे भारी वाहनों को किसी भी हालत में पंजाब-हरियाणा की खनौरी और शंभू बॉर्डर की ओर न जाने दें।