
नासिक (Nashik) के अंबाद पुलिस स्टेशन (Ambad Police Station) के सब-इंस्पेक्टर अशोक नाजन (Sub-Inspector Ashok Najan) ने आज सुबह पुलिस स्टेशन (police station) में अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर (service revolver) से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अंबाद थाने में दाखिल हो गए हैं। नाजन ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
मंगलवार सुबह अशोक नाजन रोजाना की तरह अंबाद थाने में ड्यूटी पर पहुंचकर अपने केबिन में बैठे थे। उधर, इसके बाद थाने में सभी कर्मचारियों की हाजिरी शुरू कर दी गई। सभी स्टाफ के मौजूद होने के बाद अटेंडिंग मास्टर शरद झोले उन्हें बुलाने के लिए उनके केबिन में गए और देखा कि नाजन खून से लथपथ कुर्सी पर पड़ा हुआ है। इसके बाद सभी पुलिसवाले भागने लगे। हुआ यह कि उसने अपने सिर में गोली मार ली।