
हरियाणा और पंजाब (Haryana and Punjab) के प्रदर्शनकारी किसान मंगलवार यानी आज दिल्ली की ओर अपना मार्च करने जा रहे हैं। ‘दिल्ली चलो’ मार्च में 200 से अधिक किसान संघ न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गारंटी सहित अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। सरकार ने सोमवार को देर रात किसानों के साथ बैठक की, लेकिन बातचीत बेनतीजा रही क्योंकि किसानों ने कहा कि उनका विरोध योजना के मुताबिक होगा। किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस ने कंक्रीट के अवरोधक, बैरिकेड और कंटीले तार लगा दिए हैं। दिल्ली-एनसीआर के लिए ट्रैफिक एडवाजरी जारी की गई है और आज ट्रैफिक जाम की आशंका है। पंजाब और हरियाणा के किसान जिस तरह दिल्ली कूच को लेकर अड़े हुए हैं, उसको देखते हुए दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में अगर यूपी के किसान भी आक्रोशित होते हैं तो इसको देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसानों के विरोध प्रदर्शन पर अपडेट के लिए News15.in पर बने रहें।