गोकलपुरी में गिरा मेट्रो का पुल, 1 की मौत

पिछले कुछ महीनों में दिल्‍ली मेट्रो (Delhi Metro) में कईं हादसे देखने को मिले हैं। पिंक लाइन के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन (Gokulpuri Metro Station) पर गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। मेट्रो स्‍टेशन की दीवार गिरने से घायल हुए 5 लोगों में से एक की मौत हो गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने मृतक के परिवार के लिए 25 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही इस घटना के बाद डीएमआरसी (DMRC) के कई कर्मचारियों को सस्‍पेंड भी कर दिया गया है।

आपको बता दें कि बृहस्‍पतिवार सुबह करीब 11 बजे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की तरफ की दीवार का एक हिस्सा सड़क पर गिर गया। जिससे 5 लोग घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन इस बीच एक घायल की मौत हो गई।