
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा जिले (Harda district) में एक पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) में जोरदार विस्फोट हुआ है। यहाँ एक-दो नहीं बल्कि लगातार रुक-रुक कर धमाके हो रहे हैं, जिससे ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं। इस फैक्ट्री में काम कर रहे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक, यह विस्फोट हरदा के बैरागढ़ में एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ है। अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, उन्हें बचाने के लिए एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंच गई है और उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी पहुंच गई हैं।