केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) मोदी सरकार (Modi government) के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रही हैं। यह अंतरिम बजट है। जिसे अगले कुछ महीनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। आम चुनाव के नतीजों के बाद जब देश में नई सरकार बनेगी तो पूर्ण बजट दोबारा पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट से आम लोगों और खासकर करदाताओं को काफी उम्मीदें हैं। वहीं, जानकारों का मानना है कि चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार इस बजट में आम जनता को कई बड़ी राहत दे सकती है।