कल पेश किया जाएगा देश का अंतरिम बजट 

देश का अंतरिम बजट कल 1 फरवरी 2024 को पेश किया जाएगा। यह मोदी सरकार (Modi government) के दूसरे कार्यकाल का आखिर बजट होगा और इसलिए इसे अंतरिम बजट कहा जा रहा है, जबकि पूर्ण बजट इस साल होने वाले आम चुनावों के बाद नई सरकार के गठन के बाद पेश होगा। देश की पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का यह छठा बजट पेश करेंगी। अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करने से पहले सरकार 31 जनवरी को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण (Economy Survey) पेश करती है। यह बेहद महत्वपूर्ण है और पेश किए जाने वाले बजट की स्पष्ट तस्वीर पेश करता है। दूसरे शब्दों में कहें तो यह बजट से पहले देश की वित्तीय सेहत के बारे में बताने वाला दस्तावेज है।

देश का बजट (Budget) हर साल 1 फरवरी को पेश किया जाता है। इससे ठीक एक दिन पहले आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) सामने रखा गया है। यह आर्थिक सर्वेक्षण बजट का मुख्य आधार होता है और यह अर्थव्यवस्था की पूरी तस्वीर पेश करता है और पिछले वित्तीय वर्ष की समीक्षा के आधार पर तैयार किया जाता है। इसके जरिए सरकार देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) की ताजा हालत के बारे में बताती है।