प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Former Deputy CM Tejashwi Yadav) से पूछताछ करने जा रही है। आज तेजस्वी यादव ईडी के सामने पेश होंगे। जमीन के बदले नौकरी के मामले में यह पूछताछ होनी है। तेजस्वी यादव सुबह 10 बजे पटना ईडी कार्यालय पहुंच सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने तेजस्वी यादव को 5 जनवरी को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था लेकिन तेजस्वी अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए नहीं गए। जिसके बाद वह आज 30 जनवरी को ईडी के सामने पेश होंगे, जबकि इससे पहले भी ईडी 11 अप्रैल 2023 को इस मामले में तेजस्वी यादव से पूछताछ कर चुकी है।
आपको बता दें कि यह घोटाला 2004 से 2009 के बीच किया गया था। उस समय लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री (Lalu Prasad Yadav Railway Minister) थे। इस दौरान नौकरी के बदले जमीन लेने का बड़ा घोटाला हुआ था। रेलवे ग्रुप-डी पदों पर कई लोगों को नौकरी दी गई। जिसके बदले में कम कीमत पर महंगी जमीन ली गई थी। इस मामले में 17 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इसकी जाँच ईडी कर रही है।